Raju Srivastav की बेटी ने Amitabh bachchan को कहा-शुक्रिया अंकल | वनइंडिया हिंदी |*Entertainment

2022-09-28 109,266

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब हमारे बीच नहीं है। 21 सितम्बर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन (Raju Srivastav Death) हुआ था। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली में वर्कआउट करते दौरान हार्ट अटैक आया था उसके बाद से वह एम्स में भर्ती थे। 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांसें ली थीं। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) राजू श्रीवास्तव और उनके परिवार के साथ खड़े थे। राजू श्रीवास्तव इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका परिवार अमिताभ बच्चन के इस सपोर्ट को नहीं भूला है। इसी बीच राजू की बेटी अंतरा ने ( Raju Daughter Antara)अमिताभ बच्चन को उनके सपोर्ट के लिए भावुक लेटर लिख कर शुक्रिया कहा है।

#RajuSrivastav #AmitabhBachchan #Bollywood

Raju srivastav, raju srivastav news, raju srivastav family, Raju Daughter Letter, raju srivastav daughter note for amitabh bachchan, raju srivastav daughter antara, raju srivastav comedy, raju srivastav amitabh bachchan message, raju srivastav amitabh bachchan bond, amitabh bachchan, राजू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा, अमिताभ बच्चन, राजू श्रीवास्तव और अमिताभ बच्चन, राजू श्रीवास्तव का निधन,oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

Videos similaires